घनश्याम मणि,देवरिया। देवरिया जनपद के कुर्ना नाला, गोरखपुर रोड स्थित हजरत शहीद सैय्यद अब्दुल गनी शाह बाबा के स्थल पर प्रस्तावित उर्स मेला के आयोजन को प्रशासन ने अनुमति देने से इंकार कर दिया है।
यह भी पढ़ें :गोरखपुर के एसएसपी राजकरन नय्यर बने डीआईजी, राज्यपाल के निर्देश पर आदेश जारी
प्रशासन के अनुसार, थाना कोतवाली देवरिया एवं क्षेत्राधिकारी नगर की आख्या में आयोजन के दौरान विवाद की आशंका और कानून-व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना जताई गई थी। इसी आधार पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर द्वारा 03 से 04 जनवरी 2026 तक प्रस्तावित उर्स मेला की अनुमति अस्वीकृत कर दी गई।
इस संबंध में आदेश 01 जनवरी 2026 को जारी किया गया।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि लोक शांति और कानून-व्यवस्था सर्वोपरि है।
यह भी पढ़ें :भारत-नेपाल सीमा पर नव वर्ष की धूम, पिकनिक स्पॉट पर उमड़ी बच्चों की भारी भीड़


