मनीष ठकुराई, क्राइम रिपोर्टर :कुशीनगर। जनपद पुलिस ने आम जनता की शिकायतों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 175 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद मोबाइल की अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है। इन मोबाइलों को शनिवार को पुलिस कार्यालय सभागार में उनके असली स्वामियों को सुपुर्द किया गया।
यह भी पढ़ें :श्रद्धा से जो अर्पित किया जाए वही श्राद्ध
एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि मोबाइल गुम होने की लगातार आ रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सर्विलांस सेल को खोजबीन के निर्देश दिए गए थे। टीम की मेहनत से अलग-अलग कंपनियों के कुल 175 मोबाइल बरामद किए गए।
इनमें वीवो के 46, रेडमी के 30, रियलमी के 28, ओप्पो के 15, इनफिनिक्स के 14, पोको और मोटोरोला के 10-10, सैमसंग के 8, वन प्लस के 6, टेक्नो के 4, आईक्यूओओ के 3 और आईटेल का 1 मोबाइल शामिल है।
बरामदगी में सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक शरद भारती, कंप्यूटर ऑपरेटर शम्मी कुमार, सुशील कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी अभिषेक यादव, आतिश कुमार, आरक्षी राहुल यादव और रणवीर सिंह प्रियदर्शी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जनता को उनके खोए हुए मोबाइल वापस मिलने पर खुशी जताई गई और पुलिस के इस प्रयास की सराहना की।
यह भी पढ़ें :शिकायतों को सदैव प्राथमिकता पर रखते हुए हर पीड़ित की समस्या का निष्पक्ष निस्तारण करना सुनिश्चित करें -डीएम


