विजय पटेल, प्रयागराज। नवनियुक्त मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल, शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल 2008 बैच की आईएएस है। नवनियुक्त मण्डलायुक्त इसके पूर्व बरेली मण्डल के मण्डलायुक्त पद पर तथा जनपद-बलिया, बस्ती, उन्नाव एवं महाराजगंज में जिलाधिकारी के पद पर कार्य करने के साथ-साथ अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य के दायित्व का निर्वहन कर चुकी हैं। सर्किट हाउस पहुंचने पर मण्डलायुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
कैसा रहा करियर का ग्राफ
सौम्या अग्रवाल का पूरा बचपन लखनऊ में बीता है. उन्होंने वहीं के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की है। सौम्या अग्रवाल के पिता ज्ञानचंद अग्रवाल रेलवे में सिविल इंजीनियर थे। स्कूल कंप्लीट करने के बाद सौम्या ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की। इसके बाद उन्होंने पुणें की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी भी की। कंपनी ने कुछ महीने के बाद ही एक सौम्या अग्रवाल को एक प्रोजेक्ट के लिए लंदन भेज दिया।सौम्या अग्रवाल ने दो सालों तक लंदन में नौकरी की और फिर अपने देश वापस आ गईं.
UPSC में मिली 24 वीं रैंक
भारत लौटने के बाद सौम्या ने लखनऊ में रहते हुए सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने का मन बनाया लिया था। इस बीच उन्होंने 3 महीने तक दिल्ली की एक कोचिंग से गाइडेंस भी लिया था। एक साल की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने पहले ही प्रयास में 24वीं रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी। सौम्या अग्रवाल की ये सफलता उन सभी उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा है जो कम समय में सही स्ट्रैटिजी के साथ तैयारी करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें :बिना पंजीयन के पैथालॉजी सेंटर होंगे शील, तीन दिन में कराएं पंजीकरण


