प्रतिभागी फुटबॉल टीमों का आना शुरू जम्मू कश्मीर भोपाल नेपाल कोलकाता की टीमों समय से पहुंच कर अपना खेल दिखाएंगे
कृष्णा यादव, तमकुहीराज /कुशीनगर। जनपद कुशीनगर स्थित फतेह मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज तमकुही राज के प्रांगण में 32 में राजा इंद्रजीत प्रताप बहादुर शाही ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। शनिवार के दिन से ही टीमों का आना शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें :कुबेरस्थान को हराकर कटेया की टीम सेमीफाइनल में जगह बनायी
रविवार के दिन प्रतियोगिता का आगाज देवरिया के लोकप्रिय सांसद शशांक मणि त्रिपाठी तमकुही राज विधायक डॉ असीम कुमार राय के द्वारा संयुक्त रूप से राजा इंद्रजीत प्रताप बहादुर शाही ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ फीता काटकर किया जाएगा। प्रतियोगिता के प्रथम दिन का मैच यूनाइटेड क्लब सिवान बिहार तथा झारखंड राज्य के टीमों के बीच होगा।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच 17 जनवरी 2026 को संपन्न होगा। प्रतियोगिता की तैयारी के संबंध में तमकुही स्टेट में राजा महेश्वर प्रताप शाही के अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। प्रतियोगिता की तैयारी पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में भीम प्रसाद गुप्ता महासचिव ने बताया कि 90% सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रचार वाहन से विधानसभा क्षेत्र में जोर-शोर से प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। शनिवार की देर रात तक सभी टीमों की पहुंचने की सूचना प्राप्त हुई है।
उन्होंने बताया कि रविवार के दिन दोपहर 2 बजे से उद्घाटन मैच यूनाइटेड क्लब सिवान तथा झारखंड के बीच शुरू होगा। यह दोनों टीमें अपने-अपने राज्यों की टॉपर टीम है अन्य टीमें जम्मू कश्मीर भोपाल नेपाल यूपी यूनिवर्सिटी 11 वेस्ट बंगाल कोलकाता आदि टीमों का देर शनिवार तक पहुंचने की सूचना मिल गई है। मैच अपने निर्धारित समय से शुरू होगा प्रथम दिन मैच आरंभ प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि देवरिया के यशस्वी सांसद श्री प्रकाशमणि त्रिपाठी विधानसभा तमकुहीराज लोकप्रिय विधायक डॉ असीम राय के द्वारा मैच का उद्घाटन सत्र आरंभ किया जाना है।
फुटबॉल प्रेमी और कमेटी के प्रमुख सदस्य बाबू कौशल सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष देश की नामी ग्रामी टीम में सम्मिलित हो रही हैं। इस वर्ष का सबसे रोचक और रोमांचकारी फुटबॉल प्रतियोगिता होगी। इस दौरान मैच के खेल मीडिया प्रभारी पत्रकार पारस पांडेय शम्मी चौहान पारस मद्धेशिया उमाशंकर गुप्ता कोच हिम्मत प्रसाद सिंह एवं कमेटी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :गोरखपुर जोन में विशेष सघन अभियान, 300 वारण्टी व 53 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


