स्वामी विवेकानंद का जन्म कालखंड में हुआ था जब सनातन धर्म की जड़े खोखली हो गई थी, देश गुलाम था अधर्म का बोलबाला चारों तरफ था
तरया लछ्छी राम जीवन ज्योति जागृति मिशन के तत्वाधान में स्वामी जी की जन्म जयंती का उत्सव 12 जनवरी 2026 को 11 बजे दिन में आयोजित
कृष्णा यादव, तमकुही राज/ कुशीनगर। जीवन ज्योति जागृत मिशन के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती उत्सव 12 जनवरी 2026 को 11: बजे दिन में तरया लच्छीराम मे एक भव्य समारोह के बीच कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व विधायक पंडित नंदकिशोर मिश्र के द्वारा आयोजित किया गया है।
यह भी पढ़ें :भद्रपुर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, रनवे से फिसला बुद्धा एयर का विमान, सभी यात्री सुरक्षित
कार्यक्रम में प्रमुख गणमानन्य अतिथियों का आगमन हो रहा है। जिसकी तैयारी के लिए संकट मोचन अतिथि गृह तमकुही राज में आयोजक मंडल के अध्यक्ष पूर्व विधायक सेवरही नंदकिशोर मिश्र के द्वारा एक कार्यक्रम के अंतर्गत खबर नविषों से मुखातिब होते हुए कार्यक्रम की जानकारी दी गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से प्रेरणा लेकर जीवन ज्योति जागृत मिशन के तत्वाधान में स्वामी जी का जन्म जयंती का उत्सव 12 जनवरी 1999 से लगातार मनाया जाता है। तरया लच्छी राम में एक मंदिर है जिसमें गुरुदेव रामकृष्ण परमहंस मां शारदा भवानी और स्वामी विवेकानंद जी का विग्रह विराजमान है। जिनसे प्रेरणा लेकर पठन-पाठन में रुचि रखने वालों के लिए स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय वाचनालय संचालित है।
उन्होंने कहा की परमहंस विद्या भवन नाम से छोटे-छोटे बच्चों का विद्यालय भी विद्यमान है। जहां पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक की मान्यता प्राप्त विद्यालय में आर्थिक दृश्टि से कमजोर बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था है। दसवीं कक्षा तक विद्यालय के लिए प्रयाग सरत संस्थान है सारी प्रक्रियाएं पूरी हो गई है जल्द ही हाई स्कूल तक की मान्यता उत्तर प्रदेश बोर्ड से प्राप्त होनी है उम्मीद है कि सत्र में मान्यता मिल जाएगी। प्रकृति आधारित प्राकृतिक चिकित्सालय एवं योग शिक्षक के लिए प्रस्तावित प्रकल्प को भी पूर्ण करने का प्रयास चल रहा है।
श्री मिश्र ने अपने विधायकी कार्यकाल के कार्यों को साझा करते हुए बताया कि जम्मुआन घाट पर लोगों को आने-जाने के लिए पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता के समय नारायणी के तट पर यज्ञ और श्रमदान दोनों कार्यों को चला करके आने-जाने के लिए कच्चा मार्ग का निर्माण कराया गया था जगह-जगह पुल पुलिया बनवाए गए थे गन्ना गंडक की अभिशाप को समाप्त करने के लिए लगातार परिश्रम करते हुए दियरा के क्षेत्र में सड़कों का निर्माण हुआ बच्चों को पठन-पाठन के लिए विद्यालय में धन की व्यवस्था कराई गई कक्षा बनवाए गए अपने 5 साल के कार्यकाल में लोकहित में बहुत से परोपकारी कार्य किए गए। मेरा जीवन आरएसएस से शुरू होकर भारतीय जनता पार्टी में सेवा के उद्देश्य से लगा हुआ है आत्म सम्मान के साथ जीने की मर्यादा ने समाज सेवा का संकल्प लेकर लोगों का सेवा करने का अवसर प्रदान किया और आज भी पार्टी में कोई जिम्मेदारी नहीं होते हुए भी पार्टी के उद्देश्यों को जनजन तब पहुंचने में समर्पित है। 12 जनवरी 2026 को सभी लोगों के साथ ही जगत को जागृत करने वाले पत्रकार बंधुओ को आमंत्रित किया है तथा कार्यक्रम में आने वाली अतिथियों का उद्बोधन में नाम चित्रण किया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- दिनेश शर्मा पूर्व उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार/ वर्तमान सांसद राज्यसभा, अनिल क्षेत्रीय प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश, विशिष्ट अतिथि आरपीएन सिंह वर्तमान सांसद राज्यसभा, विजय दुबे सांसद कुशीनगर शशांक मणि त्रिपाठी सांसद देवरिया डॉक्टर असीम कुमार राय विधायक तमकुही राज, शलभ मणि त्रिपाठी विधायक देवरिया विवेकानंद पांडे विधायक खड़ा सुरेंद्र सिंह कुशवाह विधायक फाजिलनगर विनोद शंकर चौबे सेवानिवृत आईएएस सहित अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति होने जा रही है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जीवन ज्योति जागृत मिशन के अध्यक्ष पूर्व विधायक नंदकिशोर मिश्र द्वारा भव्य रूप से उत्सव को सफल बनाने की तैयारी की गई है।


