वीरेंद्र सिंह,तिलोई/अमेठी। कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला,तिलोई-अमेठी में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला का आयोजन धूमधाम से किया गया।कार्यक्रम के “मुख्य-अतिथि” राजेन्द्र बहादुर सिंह,पूर्व प्राचार्य एवं जिला पंचायत सदस्य,”विशिष्ट अतिथि” सुन्दर लाल जायसवाल,पूर्व प्रमुख,एवं राम किशन कश्यप,खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद अशरफ,प्रधान प्रतिनिधि ने किया।
यह भी पढ़ें :एन एच आई हाइड्रा ने भिखारी को कुचला हालत गंभीर पुलिस के सहयोग से चिकित्सालय पहुंचाया गया
प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ-अमेठी एवं सभी शिक्षिकाओं ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ,अंग वस्त्र,बैज,एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
छात्राओं द्वारा बहुत ही मन-मोहक एवं सुन्दर सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।राजेन्द्र बहादुर सिंह व सभी अतिथियों ने बच्चों को प्रोत्साहन राशि देकर प्रोत्साहित किया।मुख्य-अतिथि राजेन्द्र बहादुर सिंह ने फीता काटकर बाल-मेला का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम का संचालन अतुल श्रीवास्तव-मंत्री ने किया।सभी अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाये गये व्यंजनों एवं चटपटे चाट व गोल गप्पों का स्वाद लिया।राजेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस को बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है,नेहरू जी को बच्चों से बहुत लगाव था।सभा को राम किशन कश्यप,एवं राजेन्द्र प्रताप सिंह-प्राचार्य ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में शिक्षिकाएं शशि कुमारी सिंह,प्राची श्रीवास्तव,पल्लवी श्रीवास्तव एवं सुचित्रा सती का सराहनीय योगदान रहा।इस अवसर पर कृष्ण कुमार सिंह। “दऊवा”,अमर बहादुर सिंह-अध्यक्ष,घन श्याम सिंह,अनिल बाजपेयी,राजेश शुक्ला,रन्जू सिंह,नासिर हुसैन,प्रहलाद सिंह,रमा कान्त तिवारी,बृजराज शुक्ला,अमृता जायसवाल,तबस्सुम बानो,यतीन्द्र मोहन वैश्य,रमा कान्त मौर्य,बृजेश कुमार सिंह,जितेन्द्र प्रताप सिंह,अमित कुमार,अभिषेक सिंह सहित सैकड़ों अतिथि एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :एन एच आई हाइड्रा ने भिखारी को कुचला हालत गंभीर पुलिस के सहयोग से चिकित्सालय पहुंचाया गया


