साई भवन मैरिज हॉल में आयोजित पर्यवेक्षक जिला महामंत्री अमरनाथ पांडे की उपस्थित में तहसील तमकुही राज का चुनाव संपन्न
अध्यक्ष पद पर राजकुमार चौबे के निर्विरोध निर्वाचन पर ग्रापए पत्रकारों में खुशी की लहर
कृष्णा यादव, तमकुहीराज कुशीनगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश तहसील इकाई तमकुहीराज की वार्षिक बैठक में अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया जिला महामंत्री अमरनाथ पांडे पर्यवेक्षक की देखरेख में 21 दिसंबर 2025 साइन भवन मैरिज हॉल तमकुही राज में आरंभ हुई। उपस्थित सदस्यों के परिचय के उपरांत वर्तमान अध्यक्ष राजकुमार चौबे, 1 वर्ष के कार्यकाल का लेखा- जोखा पेश करते हुए बताया कि गत वर्ष ग्रापए की सदस्यता में इजाफा हुआ है।
यह भी पढ़ें :सड़क दुर्घटनाओं में हर हाल में लाएं कमी, कोहरे के मौसम में ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाएं: मुख्यमंत्री
कुछ सदस्य दूसरे संगठन में चले गए परंतु इस वर्ष सैकड़ो की तादात में पत्रकार बंधुओ ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की है। अपने संबोधन के बाद वर्तमान अध्यक्ष ने अपने पद से त्यागपत्र देकर चुनाव की प्रक्रिया को सरल बनाते हुए अपनी बातों को रखा। तत्पश्चात आज की बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार पारस पांडे ने नए चुनाव की घोषणा की तथा सदस्यों से नाम प्रस्तावित करने का आग्रह किया। पर्यवेक्षक अमरनाथ पांडे ने कहा कि जिन सदस्यों की नई सदस्यता शुल्क सहित फॉर्म जमा हुआ है वही दो लोग प्रस्तावक व समर्थक होंगे।
निर्वाचन की प्रक्रिया से पूर्व सदस्यों से अपना अपना सुझाव आमंत्रित किया गया। जिसमें पटहेरवा से आए पत्रकार कृष्ण मुरारी पांडे ने कहा कि तमकुही राज तहसील इकाई का कार्यकाल राजकुमार चौबे के समय में काफी अच्छा रहा है पत्रकार में आपसी वैमनुष्यता हो सकती है।परंतु संगठन स्तर पर कहीं भेदभाव देखने को नहीं मिला है।
ग्रापए का संगठन तमकुहीराज तहसील अस्तरपुर एक जुटता का मिसाल कायम किया है। कुछ सदस्यों द्वारा प्रस्ताव लाया गया कि पुनंः दूसरे बार राजकुमार चौबे को अध्यक्ष का भारसौपा जाय, इस पर पर्यवेक्षक द्वारा अन्य नाम का भी प्रस्ताव मांगा गया परंतु दूसरा कोई नाम सामने नहीं आने के कारण सर्वसम्मत से निर्विरोध दूसरे बार अध्यक्ष पद पर राजकुमार चौबे को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।

पर्यवेक्षक अमरनाथ पांडेय ने कहा कि,
तहसील कार्यकारिणी एवं पदाधिकारी का चुनाव पारस पांडे जिला उपाध्यक्ष के देखरेख में अगली बैठक में किया जाएगा। जिसमें सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार कामाख्या नारायण मिश्र अशोक राय पारस पांडे कृष्ण मुरारी पांडे प्रदीप श्रीवास्तव राधे श्याम शास्त्री शक्ति कुमार पांडे राजेश यादव रमेश यादव अंजनी सिंह पटेल हेमंत कुमार मधुप सहित दूदही सेवरही तमकुही ब्लॉक के पदाधिकारी हूं ग्रामीण पत्रकार भारी संख्या में उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :समाजसेवी प्रेमचंद तिवारी के निधन से क्षेत्र में छाया मातम


