शंकर नरायन,पूर्वांचल प्रभारी उप्र (tv9भारत समाचार लाइव): कुशीनगर। जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ कुशीनगर के कार्य समिति की बैठक जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सभी शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य किए जाने के विरोध में प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 24 नवम्बर को जंतर मंतर नई दिल्ली में होने वाली धरना प्रदर्शन पर चर्चा की गयी।
यह भी पढ़ें :भारत नेपाल सीमा पर प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा बरामद
बैठक को संबोधित करते हुए जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ कुशीनगर जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि संगठन में ही शक्ति होती है। उन्होंने शिक्षकों से 24 नवम्बर को जंतर मंतर पर आयोजित होने वाले धरने में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का चयन वेतनमान 15 दिसंबर तक स्वीकृत नहीं किया गया तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। जिलामंत्री छेदी प्रसाद ने कहा कि टेट अनिवार्य किये जाने के विरोध में हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी।
उन्होंने कहा कि जंतर मंतर पर होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी। रिक्त चल रहे जिला महिला उपाध्यक्ष पद पर, सर्व सम्मति से रेनू बाला सिंह को नियुक्त किया गया। बैठक में चयन वेतनमान, जीपीएफ पासबुक, खाद्यान्न आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
बैठक में प्रांतीय संयुक्त मंत्री कलमदनी सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनिल चौरसिया ,दयाशंकर सिंह, कुंजेश्वर सिंह, अनिल कुमार, पारस साहनी,बृजमोहन ,श्रीप्रकाश चौहान, रजनीश सिंह, संजीव गौड़, देवानंद धर दूबे, विनोद कुमार सिंह, रामकेवल मुमताज अली, महेश रज्जक, सतीश पासवान, हारून रशीद बांके लाल बिहारी, योगेन्द्र शर्मा, अंजनी सिंह, ऐजूलहक, रामेश्वर सिंह, विरेन्द्र कुशवाहा, रामप्रकाश शर्मा, गोवर्धन सिंह, जगदीश पांडेय, ओमप्रकाश, राज कुमार राय आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :पूर्वी यूपी की महत्वपूर्ण उपलब्धि होगा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय : सीएम योगी


