उदय सिंह लोधी,दमोह/हटा। कृषि उपज मंडी में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी भावांतर योजना में सोयाबीन खरीदी की जा रही है। जिसमें ई-पोर्टल पर खरीदी और गोदाम में उपलब्ध स्टॉक में अंतर पाए जाने पर तीन गल्ला व्यापारी बिठ्ठल ट्रेडर्स के प्रखर पिता प्रकाश अग्रवाल, अग्रवाल ट्रेडिंग के प्रकाश बीठल (अग्रवाल), मां चंडी इंटरप्राइजेस के रामस्वरूप अग्रवाल के विरुद्ध मंडी अधिनियम एवं बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मंडी सचिव ज्ञान प्रकाश कपिल की रिपोर्ट पर हटा पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें :अनाथ किसान यात्रा का शुभारंभ, दंड भरकर निकले युवा
मंडी सचिव द्वारा पुलिस थाने में दी गई लिखित तहरीर, संयुक्त संचालक मंडी बोर्ड द्वारा की गई जांच के प्रतिवेदन जांच के दौरान बनाए गए पंचनामा और मंडी कार्यालय में उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर हटा पुलिस थाना में तीनों गल्ला व्यापारी प्रखर अग्रवाल उनके पिता प्रकाश अग्रवाल और रामस्वरूप असाटी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 316(5),318 (4) एवं कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 की धाराओं 32,19 (6) व उपविधि 20 (10) के अंतर्गत घटित पाए जाने पर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि 21 नवंबर को मंडी बोर्ड के संयुक्त संचालक ने भावांतर की खरीदी के आंकड़ों में फसल उत्पादन से बहुत ज्यादा वृद्धि होने पर औचक जांच की थी। मंडी के ई पोर्टल पर खरीदी के आंकड़ों का सत्यापन संदेही व्यापारियों की पंजीकृत गोदामों के स्टॉक से कियागया था, जिसमें भारी विसंगति पाई गई थी। मौका पंचनामा बनाया गया था, जिसमें बिठ्ठल ट्रेडर्स और अग्रवाल ट्रेडिंग का संयुक्त स्टॉक खरीदी से 1969 क्विटल कम पाया गया था। इसी तरह मां चण्डी इंटरप्राइजेस का स्टॉक खरीदी से 2850.58 क्विटल कम पाया गया था। गल्ला व्यापारियों के विरुद्ध भावन्तर योजना में रीसाइक्लिग कर भावांतर योजना में भारी गड़बड़ी प्रमाणित पाई गई थी।
मंडी सचिव को किया था निलंबित
संयुक्त संचालक ने तत्कालीन मंडी सचिव सीएल सौर को प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए थे कि व्यापारियों द्वारा किसानों के भुगतान में बिलंब होने के लिए दोषी मानते हुए मंडी बोर्ड द्वारा सचिव सी एल सौर को निलंबित कर दिया गया। जिससे प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई थी जिससे कलेक्टर सुधीर कोचर ने जिला स्तरीय भावांतर योजनासमीक्षा बैठक में बुधवार को सख्त निर्देश देकर प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। नए मंडी सचिव ज्ञान प्रकाश कपिल ने गुरुवार सायंकाल सचिव का प्रभार संभालते ही शुक्रवार को हटा पुलिस थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई। थाना प्रभारी टीआई सुधीर बेगी का कहना है कि विवेचना में जो भी साक्ष्य मिलेंगे कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें :पूर्वांचल की धरती पर हाथी और घोड़ा रेस कार्यक्रम का आयोजन


