32 वी राजा इंद्रजीत प्रताप बहादुर शाही ऑल इंडिया मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता
साउथ अफ्रीका मूल के खिलाड़ी ड़ानले एवं अब्दुल्लाह दशकों में आकर्षण क्या केंद्र रहे
कृष्णा यादव, तमकुहीराज /कुशीनगर। फतेह मेमोरियल इंटर कॉलेज के खेल मैदान मे आयोजित 32वी राजा इंद्रजीत प्रताप शाही आल इंडिया मैत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मंगलवार को सीवान बिहार व पोखरा नेपाल के बीच मुकाबला हुआ।बेहद रोमांचक मुकाबले में सीवान ने नेपाल को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
यह भी पढ़ें :अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शरद वेषावकर का भव्य स्वागत, खेल और खिलाड़ियों को मिलेगा नया उत्साह
बतौर मुख्य ने नगर पंचायत अध्यक्ष तमकुहीराज जेपी गुप्ता ने फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सीवान की तरफ से खेल रहे साउथ अफ्रीका मूल के खिलाड़ी डॉनले एव अब्दुल्लाह दर्शकों में विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। बुधवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला जूनियर टीमों का एवं दूसरा मुकाबला कश्मीर व डनलप कोलकाता के बीच संपन्न होगा।
ट्रांसपोर्ट क्लब तमकुहीराज द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में मंगलवार को पोखरा नेपाल एवं यूनाइटेड क्लब सीवान के बीच लीग मुकाबला खेला गया। खेल के शुरुआत से ही दोनों ही टीम रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे पर हमले करने शुरू कर दिये। खेल 17वें मिनट में सीवान के अब्दुल्लाह ने शानदार गोलकर टीम को 1- 0 से बढ़त दिला दिया।
दूसरे हाफ में सीवान के अब्दुल्लाह के गोल के बदौलत स्कोर 2- 0 हो गया। नेपाल की टीम लगातार संघर्ष करती रही। खेल के अंतिम क्षणों में सीवान के भरत ने गोल मारकर टीम को 3 – 0 से अजेय बढ़त दिला दिया।
इस दौरान डॉ मुन्ना गुप्ता, संजय मद्धेशिया, एसएचओ सुनील कुमार वर्मा, ओपी सिंह, भीम गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता, रमाकांत पटेल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :करनाल में डबल मर्डर से सनसनी, बुजुर्ग दंपति के हाथ पैर बांधकर वारदात को दिया अंजाम


