गांव -गांव चौपाल लगाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं विचारों को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं ठकुराई
कृष्णा यादव, तमकुही राज/ कुशीनगर। समाज सेवा व समाजवादी पार्टी के विचारों से ओतप्रोत व्यक्ति ने गन्ना किसानों की समस्याओं से अपनी राजनीति को शुरू करते हुए गांव गांव में चौपाल लगाकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी का झंडा थाम कर पार्टी के अनुसार जन जन तक संदेश पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें :कुशीनगर एक्सप्रेस में IRCTC रेट चार्ट की खुलेआम धज्जियाँ : रेलवे के सफर में लूट का लाइसेंस
SIR नियम के अंतर्गत मतदाताओं के बीच जाकर अपना फार्म भरकर जमा करने का अपील करते हुए इसकी जानकारी दी तथा अधिक से अधिक लोगों को जिनके उम्र 18 वर्ष से ऊपर है उनका फॉर्म भरने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष तमकुही राज 331 प्रेमचंद यादव वरिष्ठ समाज सेवी महेश सिंह कुशवाहा सहित पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर गांव गांव जाकर अवधनाथ ठाकुरई के हौसले को बुलंद करते हुए इनका सहयोग प्रदान किया। बताते चने की अवधनाथ ठकुराई तमकुही राज विधानसभा क्षेत्र 331 के टड़वा गांव के निवासी हैं इनके पास ठाकुर रोडलाइंस के नाम से बस और ट्रके सेवा भाव से लगी हुई है। विधानसभा में इनका गरीबों बेसहारों को सहयोग करना एक दिनचर्या बन गई है। गरीब बेटियों की शादी भी समारोह करके करते आ रहे हैं।
चौपाल के दौरान अवधनाथ ठुकराई ने कहा कि मेरे मन में यह भाव आया कि जब मैं सेवरही गन्ना मील पर जाया करता हूं, तो देखता हूं कि पालकी ग्राउंड में गाड़ी वालों के ठहराव के समय आग पानी तथा कैंटीन की व्यवस्था नहीं है जाड़े में गाड़ी वाहनों में कंबल वितरण कर ठंडक से राहत पहुंचाने का भी कार्य किया। मेरे मन में भाव आया कि गांव के गरीबों की भी मदद की जाए तो हमने राजनीतिक रूप देने के लिए पार्टी का चयन किया।
आगे श्री राय ने कहा, जिसमें सबसे अच्छे विचार सबसे अच्छा सिद्धांत लोहिया के आदर्श स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के कार्यों का मूल्यांकन किया । जिसकी झलक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव में दिखाई दी तो हमने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने का कार्य किया तथा उनसे वार्ता की। उन्होंने कहा कि आप समाज सेवा ही करना चाहते हैं तो हमारी पार्टी की तरफ से आपका स्वागत है। आप पार्टी से जुड़कर गरीबों की मदद करने की इच्छा प्रकट की है इससे पुनीत कार्य कोई नहीं है। मैंने तब तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र को गृह विधानसभा होने के नाते चुना है तथा गांव-गांव में चौपाल लगाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों को जनजन तक पहुंचाने का कार्य शुरू किया है। मेरा प्रयास है कि गांव की गरीब बेसहारा लोगों की हर संभव मदद की जाए।
श्री राय ने कहा, मेरा चौपाल पूरी विधानसभा में प्रत्येक गांव में लगाया जा रहा है तथा गरीबों से सीधे संवाद की जा रही है गरीबों का सुख-दुख में सम्मिलित होकर उनका सहयोग करने का अवसर भी मिल रहा है। समाजवादी पार्टी के तरफ से सभी नेताओं का इस कार्यक्रम में भरपूर सहयोग प्रदान हो रहा है। जिससे मैं काफी अनुभूत महसूस कर रहा हूं। मेरा यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें :घने कोहरे का फायदा उठाकर लकड़ी कारोबारी कर रहे हैं प्रतिबंधित पेड़ों की कटान


