शरद कालीन गाने की बुवाई के साथ ही गन्ना किसान सहफसली खेती करके अधिक आय प्राप्त कर सकते हैं- पी एन शाही
नई प्रजाति को,0238 बसंत कालीन गाने की बुवाई कर अधिक पैदावार प्राप्त करे गन्ना किसान- विनोद राय
कृष्णा यादव, तमकुही राज (कुशीनगर)। गन्ना किसानों के लिए चीनी मिल प्रबंधक सेवरही के द्वारा शरद कालीन गाने की बुवाई की शुरुआत कराई गई है जिससे गन्ना किसानों को अधिक पैदावार एवं अधिक लाभ अर्जित हो सकता है साथ ही गन्ने के साथ-साथ किसान सहफसली खेती भी करके ज्यादा लाभ कमा सकते हैं।
यह भी पढ़ें :मोदी ने विकास के सागर को गागर में समाहित किया – मंगलेश
सिवरही चीनी मिल के द्वारा ग्राम रामपुर बांगरा मैं कृषक इंद्रजीत सिंह के यहां गन्ने की बुवाई उनके खेतों में उपमहा प्रबंधक पी एन शाही के द्वारा गत दिनों कराई गई। क्षेत्र के गन्ना किसान एवं प्रबुद्ध वर्ग के लोगों की उपस्थिति में 27 सितंबर को शरद कालीन गाने की बुवाई का शुभारंभ कृषक के खेत में फीता काट करके उपमा प्रबंधक के द्वारा किया गया। शरद कालीन प्रजातिको,0238 की बुवाई चार से पांच फीट की दूरी पर कराई गई।
यह क्षेत्र सलेमगढ़ जोन में आता है क्षेत्र के सभी गन्ना किसनो को जानकारी देते हुए पी एन शाही ने बताया कि इस नई प्रजाति की बुवाई से गंन्नै का पैदावार अधिक होगा तथा इससे किसान को अधिक आय प्राप्त होगी किसानों को सुझाव है कि ज्यादा से ज्यादा शरद कालीन गाने की बुवाई का शुभारंभ हो गया है अपने-अपने खाली खेतों में चीनी मिल के अधिकारियों की देखरेख में बुवाई की शुरुआत करें इससे किसान को दोगुनी आय प्राप्त होगी। किसान गन्ने के साथ-साथ उर्द मूंग लोबिया मशहूर इत्यादि फसलों की खेती भी करके अच्छी पैदावार प्राप्त कर अधिक लाभ अर्जित कर सकते हैं।
गन्ना विकास अधिकारी विनोद राय ने बताया कि नई प्रजाति को,0238 का बीज चीनी मिल पर उपलब्ध है जो किसान अपने खेतों में शरद कालीन गन्ना लगाना चाह रहे हैं उनको सहकारी समिति के द्वारा गाना उपलब्ध कराया जाएगा वह अपना रजिस्ट्रेशन संपर्क स्थापित कर कार्यालय से करले में किसान ज्यादा से ज्यादा शरद कालीन गन्ने की बुवाई करें बुवाई करते समय एक नाली से दूसरी नाली की दूरी 4 से 5 फीट रखी गई है इससे किसानों को मिलवा खेती करने में आसानी रहेगी।
इस अवसर पर रामपुर बंगरा के किसान इंद्रजीत सिंह अप गन्ना प्रबंधक महिपाल सिंह गन्ना विकास अधिकारी विकास कुशवाहा विनोद राय जितेंद्र सिंह फील्ड स्टाफ राजेश कुमार धनेश कुशवाहा तथा क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग एवं किसान उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :23 माह बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए आजम खां, पिता को लेने पहुंचे बेटे, समर्थकों में उत्साह


