कृष्णा यादव, तमकुहीराज /कुशीनगर। सेवरही नगर पंचायत स्थित दी यूपी सुगर कम्पनी सेवरही के गन्ना यार्ड पार्किंग ग्राउंड में गन्ना लेकर पहुंचे किसानों के बीच स्व० रामचन्द्र ठकुराई जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक व समाजवादी पार्टी के नेता अवधनाथ ठकुराई ने अपना जन्मदिन सादगी पूर्वक मनाया।
यह भी पढ़ें :देश के प्रति सरदार पटेल की सेवाएं व योगदान बना चिरस्मरणीय अध्यायः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

इस अवसर पर अवधनाथ ठकुराई द्वारा गन्ना लेकर पहुंचे किसानों के सम्मान में महाभोज का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान किसानों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से आपसी सौहार्द और सहयोग की भावना मजबूत होती है।
अवधनाथ ठकुराई ने कहा कि किसान समाज की रीढ़ हैं और उनके सुख-दुख में साथ खड़ा रहना ही उनका उद्देश्य है। उन्होंने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
इस दौरान मुख्य रूप से मायाशंकर त्रिगुणायत, महेश सिंह कुशवाहा,सपा नेता अब्दुल मन्नान, रामाशंकर कुशवाहा,अरविंद यादव, लल्लन सिंह पटेल, कांछा प्रसाद गोंड, पन्नालाल यादव, कपिलदेव कुशवाहा, विजय गोंड, एड चन्द्रशेखर पासवान, जावेद अंसारी, होरिल यादव, पुष्कर यादव, नौशाद खान,कृष्णा यादव आदि बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।


