tv9भारत समाचार लाइव : ब्यूरो चीफ,छेदीलाल गुप्त रिपोर्ट: बताते चलें कि महाराजगंज जिला के भारत-नेपाल सीमा पर ठूठीबारी थाना क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर लाखों रुपए की नकदी और प्रतिबंधित नशीली दवाओं का भारी जखीरा बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें :पूर्वी यूपी की महत्वपूर्ण उपलब्धि होगा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय : सीएम योगी
इस कार्रवाई के दौरान मौके से दो नेपाली नागरिकों और एक भारतीय व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। बरामद नशीली दवाओं की मात्रा और उनकी अनुमानित कीमत लाखों रुपए में आंकी जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी भारत-नेपाल सीमा के रास्ते नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल थे। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह गिरोह लंबे समय से सीमा क्षेत्र में सक्रिय था और सीमा पार के तस्करों के साथ इनकी गहरी साठगांठ थी।
कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने जानकारी दी कि तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। बरामद नशीली दवाओं और नकदी के संबंध में अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें :बिकासोन्मुख राष्ट्र में आरक्षण बाधक करोड़ नौजवानों के भविष्य को सता रही है बेरोजगारी – गौतम राय


