कुशीनगर (अहमद हुसैन) : प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई तमकुही की बैठक बीआरसी पर संपन्न हुई। बैठक में टीईटी अनिवार्य किए जाने के विरोध में प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 5 दिसम्बर को रामलीला मैदान दिल्ली में होने वाली धरना प्रदर्शन को सफल बनाने पर चर्चा की गयी।
यह भी पढ़ें :पटेरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई :10 पेटी अवैध शराब जब्त, लेकिन आरोपी फरार, कार्रवाई पर उठे सवाल
शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ तमकुही अध्यक्ष शंभू यादव ने कहा कि टीईटी अनिवार्यता शिक्षकों के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि टीचर्स फेडरेशन आफ इंडिया के बैनरतले दिल्ली में 5 दिसम्बर को होने वाले धरना प्रदर्शन में सरकार से मांग की जाएगी कि नया कानून बनाकर या अध्यादेश लाकर शिक्षकों की सेवा सुरक्षित की जाय। ब्लाक मंत्री देवेन्द्र ओझा ने कहा कि रामलीला मैदान में होने वाले धरना प्रदर्शन की तैयारी अंतिम दौर में है।
उन्होंने शिक्षकों से इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की। बैठक में जूशिसं अध्यक्ष रामप्रकाश शर्मा, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ मंत्री अंजनी सिंह, पूर्व एबीआरसी राकेश प्रताप सिंह, अजय शर्मा, कृपाशंकर चौधरी, बिजुली प्रसाद, मुबीन अहमद, नंदकिशोर प्रसाद, घनश्याम प्रसाद, गोरख राय, मुन्ना यादव, हेमलता गुप्ता, सुरेन्द्र कुशवाहा, बृजमोहन तिवारी, अवनीश सिंह, बिन्देश्वरी वर्मा,अलाउद्दीन अंसारी, आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :सांसद रवि किशन ने किया सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ


