कृष्णा यादव,तमकुहीराज/कुशीनगर। तमकुही राज समउर मार्ग के पास सुबह एन एच 727b मैं कार्यरत हाइड्रा संख्या एच आर98s/1405 सुबह ओवर ब्रिज चौराहे के पास बिजली कार्य हो रहा है। जहां पर जा रही थी की बाए दिशा से जा रहे एक 60 वर्षीय भिखारी को ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया हाइड्रा उसके ऊपर से गुजर गई।
जिससे उसका दाहिना आप फैक्चर हो गया तथा मांसपेशियां फट गई स्थानी लोगों ने पुलिस को सूचना दी 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंचकर 108 नंबर एंबुलेंस बुलवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुही राज पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
हालत गंभीर है। सूचना पर तमकुही राज पुलिस मौके पर पहुंचीऔर करवाई जुट गई है। हाइड्रा का ड्राइवर गाड़ी खड़ा करके फरार है।
यह भी पढ़ें :बिहार में विकास व सुशासन की प्रचंड जीत -सहजानंद राय


