कृष्णा यादव, तमकुहीराज /कुशीनगर। दी यूपी सुगर कम्पनी प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी सेवरही का पेराई सत्र वर्ष 2025-26 का विधिवत पूजा पाठ व वैदिक मंत्रोचारण के बीच पेराई सत्र का शुभारम्भ फीता काटने के उपरांत अधिशासी निदेशक संजय कुमार श्रीवास्तव आदि के साथ डोंगा में गन्ना डालकर किया गया।
यह भी पढ़ें :तमकुही राज वाराणसी सर्विस रोड पर अनियंत्रित वाहनों को खड़ा करने से दुर्घटना की संभावना
दी यूपी सुगर कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड के वर्तमान पेराई सत्र का शुभारम्भ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधिवत पूजन अर्चन के उपरान्त बैलगाड़ी पर आये गन्ना को तौल करा मिल प्रबन्धन द्वारा आगन्तुको के साथ मिल के डोंगा में वैदिक मंत्रोचार के बीच गन्ना डालकर पेराई सत्र 2025-26 का शुभारम्भ किया गया।
इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस पिछड़े क्षेत्र में शुगर फैक्ट्री न सिर्फ गन्ना किसानों के लिए ही नही बल्कि आमजन के लिए भी हितकारी है। वही सुगर फैक्ट्री के अधिशसी निदेशक संजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह फैक्ट्री इस क्षेत्र के लोगो एवं किसानो के खुशहाली व सम्पन्नता के लिए दृढ़ संकल्पित है। इस क्षेत्र के गन्ना किसानों, प्रतिनिधियों का पहले की तरह सहयोग मिलता रहेगा। एसडीएम तमकुहीराज आकांक्षा मिश्रा ने पेराई सत्र के शुभारम्भ करते हुए कहा कि इस पिछड़े क्षेत्र में स्थापित चीनी मिल के चलने से किसानो को राहत मिलेगा।
इस दौरान कारखाना प्रबन्धक गन्ना महाप्रबन्धक, केन मैनेजर, कामर्शियल आदि उपस्थित रहे।वही नये पेराई सत्र के शुभारंभ के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक फाजिलनगर सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि एसडीएम आकांक्षा मिश्रा, देवरिया सांसद प्रतिनिधि धीरज त्रिपाठी, डीसीओ हुदा सिद्दीकी, अधिशासी निदेशक संजय कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (गन्ना) डा. रामवीर सिंह, उप महाप्रबंधक ( गन्ना) पीएन शाही, सेवरही केन यूनियन के चेयरमैन धीरेंद्र उर्फ राजू राय, तरयासुजान वीरेंद्र तिवारी, कठकुईया सुनील कुमार शुक्ल, सचिव हरिश्चंद्र, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र, पूर्व चेयरमैन दुदही संजय सिंह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर विश्वकर्मा, पूर्व चेयरमैन संजय ओझा, उपाध्यक्ष रमेश चंद्र उर्फ ओसियर सिंह, सुरेन्द्र राय, ग्राम प्रधानसंघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार राय, मजुबुद्दीन अंसारी, अमित राय, नवाब अली, गुड्डू ओझा, पूरन यादव, वीरेंद्र यादव, विनोद राय, उमाशंकर श्रीवास्तव आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :पुलिस झंडा दिवस पर एसएसपी राजकरन नय्यर ने किया ध्वजारोहण, पुलिस बल को गरिमा बनाए रखने का संकल्प दिलाया


