अयोध्या से पधारी अंजली भारद्वाज ने सुनाई कथा
कृष्णा यादव,तमकुहीराज/कुशीनगर। दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत मठिया भोकरिया के बाजार स्थित शिवमंदिर परिसर में आयोजित श्री श्री 1008 श्री रुद्र महायज्ञ के निमित्त शनिवार से भव्य व दिव्य यज्ञ का सुभारम्भ हो गया।
यह भी पढ़ें :जिस देश में खिलाड़ी आगे होते हैं, वह देश सर्वोच्च शिखर की तरफ अग्रसर होता हैः ब्रजेश पाठक
निर्धारित समय से यज्ञस्थल पे रूद्र महायज्ञ के दुसरे दिन व कथा के पहले दिन अयोध्या से चलकर आई अंजली द्विवेदी ने भगवान भोलेनाथ के दरबार में ऋषि भारद्वाज की कथा सुनाई,कहा की एक बार ऋषि भारद्वाज को राम कथा सुनने की ईच्छा जाहिर हुईं,भारद्वाज ने याज्ञबल्क्य से प्रश्न की क्या राम भी दस बीस है क्या ? राम तो एक है जो चराचर है जिसको सम्पूर्ण जगत के लोग जानते है।
कथावाचिका ने कहा की पूनः भारद्वाज जी याज्ञवल्क्य से पुछते हैं की राम स्त्री के वियोग में अपार कष्ट को क्यों सहा उसने विख्यात महापंडित।रावण को क्यों मारा। इससे पहले कथा पीठा का सुभारम्भ उर्मिला देवी पत्नी रामअवध,सुभावती देवी पत्नी स्वामीनाथ,ज्ञान्ती देवी पत्नी मोहन,अमरनाथ पटेल की माता जी आदि ने विधिवत पूजन कर कथा का औपचारिक सुभारम्भ किया।
इस दौरान अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान सीताराम खरवार ने कहा की ऐसे आयोजनों से आम जनमानस में समाजिक समरसता की संचार होती हैं,लोग हिंसा से परे होकर लोक कल्याण की बात करते है। तो वही अतिथियों के सहयोग के क्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुंदन सिंह पटेल ने पूजा के मकसद को ध्यान में रखते हुए कथा पंडाल से मंदिर निर्माण में एकावन हजार सहयोग करने की बात कही।यज्ञ को यज्ञाचार्य अनूप नारायण शुक्ल व प्रदीप तिवारी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिपूर्वक पूजन कराई।
इस दौरान रामपति गोड़, सचिन्द्र राय,मुरारी शरण जायसवाल,रमेश गुप्ता, संजय सम्राट,केदारनाथ सिंह,प्रेमबिहारी उर्फ पप्पू राय,रवीश गुप्ता,एड अमरनाथ पटेल,अमित बौद्ध,अनिल गुप्ता,प्रधान पति कुंदन सिंह पटेल,महिमा मिश्र,भरत गुप्ता,राधेश्याम पांडेय,प्रमोद खरवार,गोरख भारती आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :धनबाद में मां-बेटी के साथ बर्बरता, आहत होकर नाबालिग ने की आत्महत्या


