मुकेश कुमार साहनी,महाराजगंज। नगर पंचायत चौक क्षेत्र के धर्मपुर-बरगदही बसंत नाथ रोड स्थित एक पोखरी (तालाब) में सोमवार दोपहर एक युवक का शव तैरता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव देखकर तुरंत शोर मचाया और इसकी सूचना चौक थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता को दी।
यह भी पढ़ें :काशी में नेपाल-महराजगंज की संयुक्त पत्रकार टीम का स्वागत, संगठनात्मक मजबूती पर हुआ विमर्श
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पोखरी से बाहर निकलवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की पहचान नगर पंचायत चौक, वार्ड नंबर 1, ओवरी निवासी सुभाष जायसवाल पुत्र लालबहादुर के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर 30 तारीख को गुमशुदगी दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया कि आज सुबह पोखरी में शव मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, युवक की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल, पीड़ित परिवार से तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इलाके में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं और लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें :गोरखपुर जोन में पाँच वर्षों में बढ़ीं आत्महत्याएँ


