वीरेंद्र सिंह,तिलोई-अमेठी। नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियमके अन्तर्गत शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रधानाध्यापक कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला,तिलोई-अमेठी,धीरेन्द्र प्रताप सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष-उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ-अमेठी ने ग्राम पंचायत भेलाई कला में स्थित दुर्गापुर पहुंचकर मांस सितम्बर 2025 को घुमन्तू वर्ग के भौतिक सुविधाओं व शिक्षा से वंचित 20 बच्चों का नामांकन कक्षा-1 व बालवाटिका में किया गया।
यह भी पढ़ें :राजमिस्त्री का बेटा खेलेगा आईपीएल
शिक्षिका सुचित्रा सती एवं प्राची श्रीवास्तव के सतत प्रयास से बच्चे नियमित विद्यालय आकर शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ गये हैं।विद्यालय में बच्चों को शिक्षा,संस्कार व अनुशासन से परिचित कराया जा रहा है।
इन घुमंतु वर्ग के बच्चे 2 माह में ही सुसभ्य वह सुसंस्कारित दिखायी पड़ने लगे।यह विद्यालय की कुशल शिक्षिकाओं अमिता जायसवाल,रजिया बानो,शशि कुमारी सिंह,एवं पल्लवी श्रीवास्तव की मेहनत व परिश्रम का प्रतिफल है।उक्त 20 बच्चों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा अत्यधिक ठण्ड व ठिठुरन से बचाव हेतु स्वेटर वितरित किया गया है।
प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह के इस सराहनीय व प्रशंसनीय कार्य की अभिभावकों में वह जन मानस में भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है।


