वीरेंद्र सिंह,तिलोई-अमेठी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद अमेठी,संजय तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में एवं शशि कान्त शेन जिला समन्वयक-समेकित शिक्षा के संयोजन में प्राथमिक विद्यालय तिलोई (द्वितीय)के प्रांगण में CWSN उपकरण वितरण कैम्प का आयोजन सम्पन्न हुआ।
यह भी पढ़ें :गोरखपुर जोन में 12 घंटे का विशेष सघन अभियान, 217 अभियुक्त गिरफ्तार
आयोजन के मुख्य-अतिथि-राज कुमार शर्मा,खण्ड विकास अधिकारी-तिलोई एवं विशिष्ट-अतिथि धीरेन्द्र प्रताप सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष-प्राथमिक शिक्षक संघ-अमेठी के द्वारा आज दिनांक 19 दिसम्बर 2025 को जनपद स्तरीय CWSN उपकरण वितरण किया गया।
जिसके अंतर्गत वैशाखी 05, हियरिंग एड 26, सी पी चेयर 04, क्रच एल्बो 24, रोलेटर 16 सुगम केन , टी0 एल0 एम0 35, ट्राई साइकिल 15 एवं व्हीलचेयर इत्यादि उपकरण हेतु समग्र शिक्षा से 92 एवं पीएम श्री विद्यालयों के 02 बच्चों का सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए मापन कैंप कराया गया।
उक्त मापन कैंप को एलिम्को कानपुर के सहयोग से सफलतापूर्वक डॉक्टर अब्दुल रहमान, P&Oआदर्श द्विवेदी के सहयोग से जनपद अमेठी के विकासखंड तिलोई, जगदीशपुर, सिंहपुर, गौरीगंज, शुकुलबाजार एवं अन्य ब्लॉक के दिव्यांग बच्चों का सफलतापूर्वक वितरण किया गया। सहयोग हेतु स्पेशल एजुकेटर राजेश शुक्ल, अनिल कुमार, रमेश, आशुतोष पाठक एवं अन्य स्पेशल एजुकेटर के सहयोग से समस्त 113 बच्चों का वितरण कराया गया।
उक्त मापन कैंप जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिकांत सेन के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।शिक्षिका शशि कुमारी सिंह का सहयोग सराहनीय रहा।
यह भी पढ़ें :मौनी अमावस्या कुंभ मेला का आयोजन पर लगने वाले मेला के सम्बंध में बैठक


