दशहरा विवाद में घायल युवक की मौत के बाद भड़की थी भीड़
दिनेश चंद्र मिश्र,गोरखपुर। थाना गीडा क्षेत्र में मंगलवार को दशहरा विवाद में घायल युवक की मौत के बाद उपजे तनाव और पुलिस टीम पर हमले के मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विकास निषाद पुत्र महेंद्र निषाद और सुबाष कुमार पुत्र स्व. रामहरी, दोनों निवासी जवाहर चक, नौसड़, थाना गीडा जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग के कार्यों की समीक्षा की
जानकारी के अनुसार, दशहरा के दौरान डेंट लगाने को लेकर हुए विवाद में जवाहर चक निवासी हनुमान निषाद घायल हो गया था, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया था। मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
ग्रामीणों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। जब पुलिस ने समझाने का प्रयास किया और शव को अंतिम संस्कार के लिए पुलिस वाहन में रखकर राजघाट श्मशान घाट ले जाने का प्रयास किया, तो भीड़ उग्र हो उठी और पुलिस वाहन पर हमला कर दिया। इस घटना में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और स्थिति को नियंत्रित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे प्रकरण में थाना गीडा पर मुकदमा संख्या 609/2025 धारा 191(2), 115(2), 351(3), 352, 121(1), 132, 125, 221, 324(4), 109 बीएनएस व 7 सीएल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
इस मामले में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी टीम में शामिल रहे
प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पांडेय, उपनिरीक्षक नितिन श्रीवास्तव, कांस्टेबल अजीत यादव, प्रदीप कुशवाहा, गोपाल किंकर पांडेय और कमलेश पाल थाना गीडा जनपद गोरखपुर।
अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है और अन्य उपद्रवियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
यह भी पढ़ें :घटिया निर्माण पर भड़के ग्रामीण,अनियमितता का आरोप


