दिनेश चंद्र मिश्र,गोरखपुर। जनपद गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग (एन एच-28) पर गोलीगंज टोल प्लाजा के पास हुए भीषण सड़क हादसे में सराफा कारोबारी के बेटे समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, टोल प्लाजा के पास खराब सड़क और बिना संकेतक के कारण पिकअप और तेज रफ्तार एसयूवी आमने-सामने भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसयूवी पलटते हुए सड़क किनारे खड़ी डॉक्टर डॉ सिद्धार्थ की कार से जा टकराई। दुर्घटना में एसयूवी सवार सराफा कारोबारी गंजू वर्मा के बेटे आदर्श वमा व उसके मित्र रोहन कन्नाजिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि एनएचएआई की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। सूचना पर गोलीगंज और कैंपियरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जाम लगे यातायात को सुचारू कराया। घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है, जबकि मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।
आदर्श की मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया। घटना स्थल से लेकर घर तक लोगों का तांता लगा रहा । ग्रामीणों का गुस्सा कार्यदाई संस्था द्वारा राज्य मार्ग पर पिछले कई महिनों से काम कराया जा रहा है, सड़क पर गड्ढों और रिफ्लेक्टर की कमी के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, पर विभाग आंख मूंदे बैठा है।
यह भी पढ़ें :गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधि विधान से की गोवर्धन पूजा


