दिनेश चन्द्र मिश्र,गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक अपराध/नोडल मिशन-शक्ति गोरखपुर के पर्यवेक्षण में “मिशन-शक्ति अभियान” के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान, स्वावलमंबन, सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से थाना प्रभारी गगहा बनाया गया।
क्रमशः 1. स्व0 ज्ञानदास राय इंटरमीडिएट कॉलेज बनकटा गोला गोरखपुर की कक्षा 11 की छात्रा सृष्टि दूबे को थाना प्रभारी गोला,2.मुरारी इण्टर कालेज की कक्षा 12वीं की छात्रा व एनसीसी कैडेट स्नेहा सिंह को थाना प्रभारी सहजनवां,3.नवल्स नेशनल एकेडमी की कक्षा 11वीं की छात्रा दीपांजलि को थाना प्रभारी खजनी,4. एवीएन एकेडमी की कक्षा 12 वीं की छात्रा एंजेल सिंह को थाना प्रभारी बांसगांव,5. विकास भारती विद्यालय की कक्षा 12वीं की छात्रा अनामिका सिंह को थाना प्रभारी पिपराइच,6. राधिका महाविद्यालय की बीकॉम-प्रथम वर्ष की छात्रा सिमरन सिंह को थाना प्रभारी गगहा बनाया गया।
इस दौरान उनके द्वारा जन-शिकायत सुनकर उसके निस्तारण हेतु संबंधित निर्देशित किया गया । थानें पर आयी हुई अन्य छात्राओं को थानें की कार्यप्रणाली के बारे में तथा मालखाना, जीडी व विभिन्न रजिस्टरों को बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी ।इस दौरान मिशन शक्ति कि टीम व थाना स्थानीय के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
यह भी पढ़ें :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन


