32 वीं राजा इंद्रजीत प्रताप बहादुर शाही ऑल इंडिया फुटबॉल मैत्रीय प्रतियोगिता
तमकुही राज ने जूनियर चैंपियन ट्रॉफी ट्राई बेकर द्वारा तरयां सूजन को हराकर जीता
मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार को पहला सेमीफाइनल मैच सिवान तथा बेल्थरा बलिया के बीच होगा
कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। फतेह मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज खेल मैदान में चल रहे 32वी राजा इंद्रजीत प्रताप शाही आल इंडिया मैत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को दो मुकाबले हुए। पहला मुकाबला तरयासुजान एवं तमकुहीराज के जूनियर टीमों बीच खेला गया।
यह भी पढ़ें :ASP अनुज चौधरी समेत 20 पुलिस कर्मियों पर दर्ज होगी FIR, सांसद वर्क – इंसाफ देर से सही मगर मिलेगा जरूर
जिसमें टाईब्रेकर से तमकुहीराज की टीम जीत हासिल कर जूनियर चैम्पियन का ट्राफी प्राप्त किया। दूसरा मुकाबला कोलकाता एवं कश्मीर के बीच हुआ। बेहद रोमांचक मुकाबले में कश्मीर ने कोलकाता को 1- 0 से पराजित किया। गुरुवार को पहला सेमीफाइनल मैच सीवान एवं बेल्थरा बलिया के बीच 1 बजे से होगा।
बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता डॉ पुनीत राय ने फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
फतेह मेमोरियल इंटर कॉलेज के खेल मैदान में ट्रांसपोर्ट क्लब तमकुहीराज द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में बुधवार को यूनाइटेड क्लब श्रीनगर एवं डनलप क्लब वेस्ट बंगाल के बीच मुकाबला खेला गया। खेल के शुरुआत से ही दोनों ही टीम रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे पर हमले करने शुरू कर दिये। लेकिन मधान्तर तक दोनों टीमों की ओर से गोल नहीं हो सका। खेल के 54वें मिनट में कश्मीर के स्थापन खिलाड़ी वरुण ने गोलकर टीम को 1- 0 से बढ़त दिला दिया।
इस दौरान सत्येंद्र शुक्ला, गोविंद किशोर शाही, ओपी सिंह, भीम गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता, हिम्मत सिंह, रमाकांत पटेल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :आपत्तिजनक व अश्लील धार्मिक फोटो पोस्ट करने पर लखनऊ का पटाखा कारोबारी गिरफ्तार


