सी एच सी तमकुही राज पर एसडीम आकांक्षा मिश्रा सीओ राकेश प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटनास्थल पर देरी से पहुंचने का परिजनों में पुलिस पर लगाया आरोप हत्या के कारण गांव में पसरा सन्नाटा, पीड़ित परिवार भयभीत आगे भी अनहोनी की आशंका
कृष्णा यादव, तमकुहीराज /कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोसाई पट्टी में गत शुक्रवार के सायं काल पुरानी रंजिश को लेकर दो पटीदारों के बीच मारपीट की घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है।
यह भी पढ़ें :रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी को एसीबी ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार
परिजनों द्वारा पुलिस पर घटना स्थल पर देर से पहुंचने का आरोप लगाया गया है। घटना में तमकुही राज तहसील में कार्यरत एक संविदा कर्मचारी का भी नाम सम्मिलित है। इसके संबंध में तरह-तरह की चर्चाएं विद्यमान है की घटना के समय वहां मौजूद था, यह परिजनों ने आरोप लगाते हुए दोषियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराते हुए गिरफ्तारी की मांग किया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गोसाई पट्टी ग्राम सभा के ग्राम प्रधान शंभू यादव तथा उनके पट्टीदार के बीच पुरानी रंजीश चली आ रही है। कई बार इन लोगों के बीच में मारपीट आरोप प्रत्यारोप लगाए गए हैं। तमकुही राज थाना में 107/16 की कार्रवाई भी की गई है। परंतु शुक्रवार के दिन बच्चों को विवाद को लेकर यह बड़ी घटना सामने आई है। परिजनों ने कई तरह का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें :राज्यपाल से सम्मानित होंगे जिले के स्काउट – सुंडा


