अमित कुमार,भागलपुर। रजौन प्रखंड धोरेया,धोनी पंचायत के मडनी गांव में जल जीवन हरियाली जो माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की सात निश्चय की कार्य योजना बनाई गई है जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी जमीन पर पूर्व से बने पोखर का सौंदर्यकरण करने की दिशा निर्देश दिए गए हैं एवं सड़क ,सह नाला निर्माण को लेकर जनता में सरकार के पारित मुख्य योजनाओं को लेकर सौतेला व्यवहार देखने को मिल रहा स्थानीय निवासी आर टी आई जिला सचिव भागलपुर राजीव कुमार ने अपने समाज के निर्माण कार्य को लेकर सौतेला व्यवहार वर्तमान प्रतिनिधियों की व्यथा सुनाते हुए कहा कि आज तक इस गांव की दास्तां किसी ने ना सुनी ना सुनने की कोशिश जताई । जिस योजना से पोखर की अधूरी निर्माण कराई गई उसपर भी लीपा पोती हो रही है ये कोई प्रतिनिधि जिम्मेदारी नहीं ले रहे कि ये अधूरी निर्माण कार्य योजना किनके द्वारा कराई गई।
यह भी पढ़ें :विश्वकर्मा जयंती पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान टूलकिट और ट्रेनिंग स्कीम से जुड़ेंगे 12 नए ट्रेड्स
वहीं मुख्य मार्ग भागलपुर दुमका Nh 80 पर केशव वाटिका में राजद पार्टी द्वारा प्रखण्ड स्तरीय बैठक BLA पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में माननीय विधायक भूदेव चौधरी जी ने मुख्य बातें बताते हुए कहा कि यह बूथ लेवल एजेंट पर बैठक हुई जो आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए विचार किया गया,चुनाव आयोग द्वारा कैसे कार्यकर्ता अपने बूथ को लेकर कार्य करेंगे कौन कौन से नियम बनाए गए हैं इन सब बात को लेकर मैं बैठक उपस्थित हुआ साथ ही आर टी आई जिला सचिव राजीव कुमार यादव ने पुष्प गुच्छ देकर शिष्टाचार भेंट किया और विधायक भूदेव चौधरी को बताया कि मेरे पंचायत में अभी भी बहुत कार्य अधूरी है जिसे आजतक निर्माण नहीं कराया गया जैसे – जल जीवन हरियाली,जल नल योजना सहित पानी की टंकी,सड़क सह नाला निर्माण नहीं कराया गया आज तक अधूरा है और मेरे पूछने पर कि ये योजना किनके द्वारा कराई जाएगी तो मुझे किसी जनप्रतिनिधि से जवाब नहीं मिला है।
माननीय विधायक जी? वहीं विधायक भूदेव चौधरी ने आश्वासन देते हुए कहा कि रुकिए अब वर्तमान में चुनाव है मैंने तो कई बार कोशिश किया है परंतु सरकार मेरी नहीं है यह स्पष्ट रूप से आवेदन देने की बात कह दी गई ,वहीं खड़े पत्रकारों के सवाल पर विधायक भूदेव चौधरी ने कहा कि विपक्ष का इस बार खाता खुलना मुश्किल है खास कर मेरे विधानसभा में,सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि हमारी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व माननीय तेजस्वी जी कार्य कर रहे हैं।
अचानक मध्य रात्रि को तेजस्वी जी का पूर्णिया में आने को लेकर विधायक भूदेव चौधरी ने कहा कि वह गरीबों,दलितों,वंचितों,के नेता है अपने जनता से मिलने के लिए आएं उनको किन्हीं से आदेश नहीं लेना पड़ता उनके लिए जनता ही सर्वोपरि है।वहीं आर टी आई जिला सचिव राजीव कुमार यादव ने अपने गांव जाते समय दिखाया कि बहुत ऐसे कार्य की निर्माण नहीं कराई गई इसका मुख्य कारण है यहां के प्रतिनिधि ।
मीना देवी पति स्वर्गीय उचित लाल यादव ने बताई कि मेरे घरों से मुख्य मार्ग तक बारिश के दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करते हुए कादा-कीचड़ में घुस कर शौचालय जाना पड़ता जबकि इसकी भी रुपया आजतक नहीं मिला हम 10 घर यादव जाति से हैं ना सड़क ,नाला,नहीं बनने के कारण कई बार (गिरी गेलोह छीये)यहां तक घर के गंदा पानी खेत में बारोह माह भरा रहने के कारण खेती नहीं कर पाते और कोई सरकारी लाभ नहीं मिला।
राजीव ने कहा मैं भागलपुर में रहकर बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहा हूं इस कारण मैं हर 3 दिन पर अपनी मां से मिलने आता हूं और जब जब आता तब मां मुझे इसी बात को लेकर काफी बोलती, मैं क्या बोलूं मुखिया पूर्व का हो या वर्तमान का दोनों का एक ही रवैया है कोई लाभ नहीं मुझे आजतक किन्हीं से पिताजी के खत्म होने के बाद से काफी अकेला महसूस करता हूं क्योंकि युग ठीक नहीं है।
जबकि राजीव के चाचा परशुराम यादव ने कहा कि उम्र 65 वर्ष हो गया हम यादव परिवार 10 घर हैं मेरे घर के पहले अधूरा सड़क बना पर मेरे यहां नहीं बनाया अब तो बीमारी भी हो गई है इलाज कराने को भी कहां जाएं बारिश के मौसम में परिवार के सदस्यों का गिरने के डर भी बना रहता ।मुखिया अनुपमा कुमारी के प्रतिनिधि टिंकू सिंह एवं इनके सहयोगी संतोष ने गोल मटोल बातों से संतुष्ट किया कि 100 फीसदी कार्य इस पंचायत में हुई है वहीं विकाश मित्र सत्यम कुमार ने भी शौचालय के रुपए को लेकर असंतुष्ट बात किया ।
कई जनता ने भी नाला निर्माण एवं जल मीनार को लेकर कहा कि ये लोग नहीं सुनते मैं पूर्व विधायक मनीष कुमार के पास गया था उन्होंने आश्वासन दिया कि आपलोग मुझे इस आगामी विधान सभा चुनाव के बाद आपका कार्य पूरा कर दूंगा ये वादा है।
आखिर कब तक जनता को मूर्ख बनाते रहेंगे बांका जिला के रजौन प्रखण्ड के धोरैया विधान सभा के मडनी ,पिपराडीह,धोनी पंचायत के लोग यहां तो चुनाव के पूर्व ही बड़े बड़े वादे अभी से किए जा रहे आखिर चुनाव आयोग के द्वारा तारीख निश्चित हुई है या उम्मीदवारों के जीत की।
यह भी पढ़ें :महाकाल मंदिर में किस आधार पर हुई पंडित – पुजारीयों की नियुक्ति, हाईकोर्ट में जवाब पेश


