वीरेंद्र सिंह,तिलोई /अमेठी। कोतवाली मोहनगंज क्षेत्र के अन्तर्गत रायबरेली फैजाबाद नेशनल हाईवे पर स्थित शंकरगंज चौराहे पर बाइक पर सवार महिला को ट्रक ने टक्कर मार दिया जिसमें महिला की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें :डीएम ने किया मतदाता पंजीकरण अभियान 2026 का शुभारंभ
जानकारी के अनुसार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अतरौना मजरे मिश्रौली की रहने वाली माया देवी पत्नी जगरूप उम्र 35 वर्ष ने अपने मायके ग्राम शिव का पुरवा मजरे निगोहा से मोटरसाइकिल से वापस अपने घर ससुराल जा रही थी। जैसे शंकरगंज चौराहे पर पहुंची की सामने से आ रहे साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक सवार दोनों लोग सड़क पर गिर पड़े। तभी सामने से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें महिला बुरी तरह से घायल हो गई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल प्रभाव से चौकी शंकरगंज पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई भेजवाया। टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक को पुलिस ने पकड़ कर कब्जे में ले लिया।
सीएचसी में मौजूद डॉक्टरों ने घायल महिला माया देवी को मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है अभी मृतिका के परिवार के लोगों ने कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया है। मिलने के पश्चात वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें :ठूठीबारी में सीमा पुलिस की बड़ी कार्रवाई नेपाल ले जाया जा रहा अमूल बटर-चीज जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार


