विद्यार्थियों ने साहिबजादों एवं अटल बिहारी वाजपेयी का किया चित्रण
भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे ने किया छात्र-छात्राओं को सम्मानित
उदय सिंह लोधी,दमोह। वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा युवा मोर्चा दमोह द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे के मार्गदर्शन में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह में “चित्रकला प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने श्रद्धेय साहिबजादों एवं श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का चित्रण किया। जिसमें प्रथम मनोज विश्वकर्मा, द्वितीय खुशी ,तृतीय भाग्यश्री ठाकुर को शील्ड, मैडल एवं सभी प्रतिभागियों मैडल से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें :हटा क्षेत्र के किसानों की फसलों पर नीलगायों का कहर, रात–दिन करनी पड़ रही रखवाली
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय प्राचार्य आरपी पटेल , जिला मंत्री भरत यादव , सोशल मीडिया प्रभारी संदीप शर्मा, अभियान जिला प्रभारी महेंद्र राठौर, सह प्रभारी शिवेंद्र तिवारी उपस्थित रहे। सभी ने अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे ने छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आज देशभर में वीर बाल दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जा रहा है। यह दिन सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबज़ादों साहिबज़ादा ज़ोरावर सिंह और साहिबज़ादा फतेह सिंह के अद्वितीय साहस और बलिदान की स्मृति में समर्पित है। हम सभी माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आभारी हैं कि उन्होंने प्रतिवर्ष वीर बाल दिवस मनाने का निर्माण लिया।
कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन प्रतियोगिता प्रभारी कृष्णा पटैल ने किया, प्रस्तावना जिला प्रभारी महेन्द्र राठौर ने रखी एवं आभार आलोक मुखरैया ने व्यक्त किया ।
चित्रकला प्रतियोगिता प्रभारी कृष्णा पटैल, आलोक मुखरैया, उदित सोनी के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। इस दौरान शिक्षक मनीष कुमार नेमा, राजुल चौरहा, वैभव पटेल, विधान पाराशर, आलोक चौबे सहित विद्यालय प्रबंधन एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।
यह भी पढ़ें :सड़क दुर्घटना में आए दिन मोटरसाइकिल चलाते समय हो रही मौत पर समाज को भी जागरूक होने की जरुरत


