ब्यूरो मुकेश साहनी ,महराजगंज ।
महाराजगंज,काठमांडू। नेपाल की राजधानी काठमांडू का प्रमुख पर्यटन केंद्र ‘ठमेल’ इन दिनों एक सनसनीखेज धोखाधड़ी के मामले को लेकर चर्चा में है। यहाँ के एक नामी कसीनो में आधुनिक तकनीक के जरिए करोड़ों की ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। नेपाल पुलिस ने ठमेल स्थित ‘छाया सेंटर’ में संचालित Waldo Dynastic कसीनो में छापेमारी कर 6 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस की प्रारंभिक जांच में जो खुलासा हुआ है, वह किसी फिल्मी स्क्रिप्ट जैसा है। आरोपी कसीनो के खेल को पूरी तरह अपने पक्ष में मोड़ने के लिए दो मुख्य उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे थे। आरोपी अपनी आँखों में विशेष प्रकार के कांटेक्ट लेंस लगाते थे।इलेक्ट्रॉनिक चिप: ताश के पत्तों में सूक्ष्म माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक चिप फिट की गई थी।इन लेंसों की मदद से आरोपी चिप लगे पत्तों को पहचान लेते थे। आपसी तालमेल और गुप्त संकेतों के जरिए वे खेल शुरू होने से पहले ही नतीजा तय कर लेते थे, जिससे अन्य खिलाड़ी और कसीनो प्रबंधन को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा था।जिला पुलिस परिसर काठमांडू की टीम ने इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया है सुरेश महाजन,दिनेश वर्मा,विक्रम सिंह,प्रमोद मौर्य,चिजा खड्का, और भवानी पांडे है।पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी लंबे समय से कसीनो गतिविधियों में सक्रिय थे और एक सुनियोजित गिरोह के रूप में काम कर रहे थे।जिला पुलिस परिसर काठमांडू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मामले की गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए कहा कसीनो क्षेत्र में आधुनिक तकनीक के दुरुपयोग के जरिए ठगी की यह एक गंभीर और संगठित कोशिश थी। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की जाती, तो ये आरोपी करोड़ों रुपये की अवैध ठगी करने में सफल हो जाते। हम कसीनो प्रबंधन और इस गिरोह के अन्य संभावित संपर्कों की गहन जांच कर रहे हैं।इस घटना ने कसीनो की सुरक्षा व्यवस्था और वहां इस्तेमाल होने वाली तकनीक पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ताश के पत्तों में चिप लगाने में क्या कसीनो के किसी अंदरूनी कर्मचारी की भी मिलीभगत थी। फिलहाल, सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


