ब्यूरो मुकेश साहनी, महराजगंज।
ठूठीबारी (महाराजगंज)। जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ठूठीबारी थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नाबालिग से जुड़े गंभीर मामले पास्को एक्ट में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक ठूठीबारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के दौरान, स्थानीय नागरिकों की मदद से अभियुक्त अलाउद्दीन पुत्र स्व. सहादम को पकड़ा गया। 55 वर्षीय आरोपी अलाउद्दीन रामनगर टोला-बैरयहवा का निवासी है।इस गिरफ्तारी में स्थानीय नागरिकों ने भी अदम्य साहस का परिचय दिया। प्रेस नोट के अनुसार, श्रीमती कलावती देवी और गोविंद विश्वकर्मा ने आरोपी को पकड़ने में मुख्य भूमिका निभाई, जिसके बाद हेड कांस्टेबल राजेश कुमार की मदद से उसे हिरासत में लिया गया। थानाध्यक्ष नवनीत नागर ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त को नियमानुसार बीएनएस धाराएं 115(2), 65(2)पास्को एक्ट धारा 5(M)/6 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस हिरासत में लेकर रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जा रहा है और आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।


