ब्यूरो मुकेश साहनी, महराजगंज।
महराजगंज। जनपद के उन तमाम लोगों के लिए आज का दिन खुशियों भरा रहा जिनके मोबाइल फोन बीते कुछ समय में कहीं खो गए थे। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशन में जनपदीय सर्विलांस सेल ने बेहतरीन कार्य करते हुए कुल 121 गुमशुदा मोबाइल फोन्स बरामद किए हैं। मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एसपी ने इन मोबाइल फोन्स को उनके वास्तविक स्वामियों के सुपुर्द किया।बरामद किए गए इन 121 मोबाइल फोन्स की अनुमानित कीमत करीब छब्बीस लाख तैंतीस हजार सोलह रुपये आंकी गई है। पुलिस की इस सक्रियता से उन लोगों को बड़ी राहत मिली है जो अपने महंगे फोन खो जाने के बाद दोबारा मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद के विभिन्न थानों में मोबाइल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए सर्विलांस सेल को सक्रिय किया गया। टीम ने कड़ी मेहनत और तकनीकी सहायता के माध्यम से अलग-अलग स्थानों से इन फोन्स को ट्रैक कर बरामद किया।अपना खोया हुआ मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मोबाइल स्वामियों ने महराजगंज पुलिस और सर्विलांस टीम की कार्यशैली की सराहना करते हुए एसपी सोमेंद्र मीणा का आभार व्यक्त किया।
“जनता की सेवा और उनकी खोई हुई संपत्ति को सुरक्षित उन तक पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है। सर्विलांस टीम ने तकनीकी कौशल का परिचय देते हुए यह बड़ी कामयाबी हासिल की है।” सोमेंद्र मीणा पुलिस अधीक्षक, महाराजगंज।


