ब्यूरो मुकेश साहनी,महराजगंज।
ठूठीबारी, महराजगंज। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच मानवता की सेवा का एक अनुपम उदाहरण महराजगंज के ठूठीबारी क्षेत्र में देखने को मिला। क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी और पूर्व प्रधान श्री ओम प्रकाश गुप्त ने इस वर्ष भी अपनी दशकों पुरानी परंपरा को निभाते हुए असहाय और जरूरतमंद बुजुर्गों के बीच निःशुल्क कंबल का वितरण किया। उल्लेखनीय है कि ओम प्रकाश गुप्त पिछले 50 वर्षों से लगातार यह पुनीत कार्य करते आ रहे हैं। इस वर्ष भी कड़ाके की ठंड को देखते हुए उन्होंने धर्मौली, भरवालिया, रामनगर, कड़जा, मरचहवा और बैरिया सहित आसपास के दर्जन भर गांवों के सैकड़ों बुजुर्गों को कंबल ओढ़ाकर उन्हें राहत पहुंचाई। कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों के खिले हुए चेहरे सेवा भाव की सार्थकता बयां कर रहे थे। इस अवसर पर श्री ओम प्रकाश गुप्त ने भावुक होते हुए कहा नर सेवा ही नारायण सेवा है। पिछले 50 वर्षों से मुझे इन बुजुर्गों का आशीर्वाद मिल रहा है, यही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। मैंने यह संकल्प लिया है कि जब तक जीवन रहेगा, यह सेवा का सिलसिला इसी प्रकार अनवरत जारी रहेगा। कंबल पाकर बुजुर्गों ने उन्हें हृदय से आशीर्वाद दिया। ग्रामीणों का कहना है कि आज के दौर में जहां लोग अपनों को भूल जाते हैं, वहीं श्री गुप्त पांच दशकों से पूरे क्षेत्र के असहाय लोगों का ख्याल एक अभिभावक की तरह रख रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक मैनेजर अजेश कुमार, पूर्व प्रधानाचार्य भगवती वर्मा, स्वामी विवेकानंद स्कूल के प्रबंधक नन्द चौधरी, भूतपूर्व अध्यापक बैजनाथ जी, सुभाष चंद्र रौनियार, भवन गुप्त, प्रधानाचार्य जितेंद्र पांडेय आदि सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।


